देहरादून : आज 20जुलाई 24 को सुबह सुबह रिस्पना पुल से आगे आईएसबीटी की ओर जाने वाले फ्लाईओवर पर भीषण हादसा हो गया । मौके पर बड़कोट उत्तरकाशी थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर कांता थापा की मौत हो गयी । बताया जा रहा है वो हरिद्वार कावड़ ड्यूटी के लिये जा रही थी ।
उनके साथ केंट थाने में तैनात कॉस्टेबल शकुंतला भी थी जो इस गंभीर दुर्घटना में घायल हो गयी ।
नेहरू कॉलोनी पुलिस थाने के बेहद नजदीक हुई इस दुर्घटना पर पूरा पुलिस स्टॉफ मौके पर पहुँचा ।
बताया जा रहा है कि स्कूटी की गति एक दम अनियंत्रित हो गई और एक बस से दोनों स्कूटी सवार की टक्कर हो गयी जिससे सब इंस्पेक्टर कांता के सर में चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी । कॉन्स्टेबल शकुंतला को भी गम्भीर चोट आई है उनको पास के ही हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया है ।

Oplus_0

Oplus_0
Oplus_0
Spread the love
error: Content is protected !!