Oplus_16908288

दिल्ली : उत्तराखंड के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना जी के दिल्ली में इलाज के दौरान निधन की दुःखद खबर सामने आरही है ।
केवल खुराना वर्तमान में आईजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे व लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
काफी समय से उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था , जहाँ बीती रात (23फरवरी 2025) दिल्ली मैक्स हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया ।

2004 बैच के आईपीएस अधिकारी केवल खुराना उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के निवासी थे , उनके निधन से बदायूं में भी शोक की लहर है ।
सूत्रों अनुसार उनका अंतिम संस्कार आज 24 फरवरी 2025 की शाम 4 बजे हरिद्वार में किया जाएगा ।

पुलिस महकमे के IPS अधिकारी IG केवल खुराना को महकमें के लिए लिये गये कई बड़े फैसलों के लिए भी जाना जाता है ।

खुराना SSP देहरादून के पद पर भी रहे, डायरेक्टर ट्रैफिक के पद पर रहते उनके द्वारा लिये गये निर्णयों की आज भी प्रशंसा होती है ।
कमांडेंट जनरल, होमगार्ड के पद रहते भी उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिये थे ।

निजी कारणों से IPS केवल खुराना के निवेदन पर सरकार व शासन ने कुछ दिन पूर्व उनसे होमगार्ड का चार्ज हटा दिया था, व प्रदेश के सीनियर मोस्ट IPS अधिकारी ADG पी.वी. के प्रसाद को उनके बदले महासमादेष्टा / कमांडेंट जनरल होमगार्ड का प्रभार दे दिया था।

Spread the love
error: Content is protected !!