Oplus_16908288

देहरादून डोईवाला टोल प्लाजा पर आज सुबह ही बड़ा हादसा हो गया जहाँ , 24 मार्च 2025 की प्रातः देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा डंपर UK 18 CA 6636 लच्छी वाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फैल होने के कारण अनियंत्रित होकर 3 वाहनो को टक्कर मारते हुए टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया, डंपर की चपेट में आने से 2 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गये तथा एक वाहन UK07 AF 2506 UK 07 डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया ।
जिसमें बैठे 02 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।

मृतकों के शवों को वाहन से बाहर निकाल कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में भिजवाया जा रहा है।

मृतको में से एक व्यक्ति की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर – 15, नियर 6 नंबर पुलिया, रायपुर देहरादून के रूप में हुई है।

दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पवार के नाम का पहचान पत्र मिला है, जिसकी शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं।

मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है, जिनके आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। डंपर चालक को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
हादसा की भयावह स्थिति देखिये

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!