जनपद मुख्यालय रुद्रप्रयाग में 28 अक्टूबर 2024 वीरेंद्र कुमार सिंह, उपनिदेशक/ज्येष्ठ खान अधिकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग रुद्रप्रयाग ने कोतवाली रुद्रप्रयाग पर तहरीर दी कि उनके विभागीय खाते में मोबाइल नम्बर बदले जाने की कोशिश की गयी है ।
जिसके लिए अज्ञात व्यक्ति ने बैंक ऑफ इण्डिया में प्रार्थना पत्र दिया , यह खनन विभाग के इस खाते से धोखाधड़ी करने की गम्भीर कोशिश थी , जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे ने जनपद पुलिस को कांच के आदेश दिये ।
जांच के दौरान कई सी.सी.टी.वी. फुटेज, एटीएम, होटल धर्मशाला एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से अभियुक्त
अमित कुमार पुत्र स्व0 श्री राम सिंह उपाध्याय, निवासी सरैया, थाना गोविन्दगंज, जिला पश्चिमी चम्पारण, बिहार हाल पता ई.एफ.-16, इवोनी स्ट्रीट, आशियाना वुडलैंड, थाना चांडिल, जिला सराईकेला खरसावां राज्य झारखण्ड।
प्रकाश में आया ।
उसको उसके वर्तमान निवास स्थल से गिरफ्तार किया गया व
अभियुक्त के कब्जे से 01 रेडमी, 01 आईफोन तथा 03 सिम कार्ड, एच.डी.एफ.सी. का 01 ए.टी.एम. कार्ड बरामद किये गये हैं।
अपराधी को को सबडिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट चांडिल, जिला सराईकेला खरसावां के मा0 न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड पर जनपद रुद्रप्रयाग लाया गया है, अभियुक्त को जनपद में मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । आगे की कार्यवाही की जा रही है ।