हल्द्वानी संवेदनशील : लगा कर्फ्यू ।
जैसे कि हमने अपनी पिछली खबर में बताया था कि हल्द्वानी वनभलपुरा एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर हजारों की संख्या में अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माण है।
इसी अवैध अतिक्रमण और निर्माण को तोड़ने का कार्य आजकल कर रहा है । पूर्व में नगर निगम ने तीन एकड़ जमीन जिस पर अवैध कब्जा किया गया था वो जमीन वापस ले ली थी ,इसी जमीन पर स्थित मलिक बाग में मदरसे एवं नमाज स्थल है जिसको प्रशासन द्वारा सील किया गया था ।
निगम की नजूल भूमि पर निर्माणाधीन इस अवैध नमाज स्थल एवं कथित मदरसा को तोड़ने हेतु नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम और पुलिस टीम पहुँची थी ।
जैसे ही ध्वस्तीकरण शुरू हुआ आसपास रहने वाली भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया ।
हालाँकि मजबूत इरादों से पहुँची टीम द्वारा दोनों अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया है।
प्रशाशन ने सख्त रवैया अपना कर जबाबी कार्यवाही की , भीड़ को अलग करने के लिये आंसू गैस के गोले दागे ।
प्राप्त सूचना के अनुसार एसडीएम सहित कई पुलिसकर्मी ,पीआरडी जवान, पत्रकार बंधु, के साथ निगम कर्मचारी भी घायल हुए हैं ।
वहीं जेसीबी का शीशा भी टूट गया है।

हालांकि स्थिति काबू में है लेकिन संवेदनशीता बनी है । मौके पर एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी, मुखानी एसओ प्रमोद पाठक, कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। इसके अलावा नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही।
पुलिस द्वारा बताया गया है कि पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है ।
खबर लिखने तक हल्द्वानी में कर्फ्यू लगने की सूचना मिली है ।

Spread the love
error: Content is protected !!