देहरादून। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में नकल का बड़ा मामला सामने आया है। मंगलवार को पटेल नगर थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र से एक संदिग्ध सॉल्वर को रंगे हाथ पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि आरोपी के संबंध हरियाणा से जुड़े हुए हैं।

 

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवक को पूछताछ के लिए पटेल नगर थाना ले जाया गया है। देर रात तक उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में FIR दर्ज कर दी गई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि नकल गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

 

जानकारी के अनुसार शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि यह गिरोह किसी निजी मैसेजिंग ऐप के जरिए प्रश्नपत्र और उत्तर भेजने-पाने का काम कर रहा था।

 

सीओ सदर अंकित कंडारी ने बताया कि जांच अभी शुरुआती चरण में है और आरोपी से जुड़े सभी लिंक खंगाले जा रहे हैं।

Spread the love
error: Content is protected !!