ऋषिकेश : 3 नवम्बर 2024 को एक युवती ने ऋषिकेश पुलिस को बताया कि प्रदीप चन्द्र नाम के व्यक्ति से वह लगभग एक साल से बात कर रही थी ।
दोनों के मध्य फोन के माध्यम से प्रेम प्रसंग चल रहा था , प्रदीप चन्द्र ने युवती से शादी का वादा कर कुछ प्राइवेट वीडियो मंगवा दिये ।

कुछ समय बाद प्रदीप चंद्र ने वो वीडियो वायरल कर्म की धमकी दे कर पीड़िता से जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाये ।

वह इतने में नहीं माना और पीड़िता की वीडियो अपने अन्य दोस्त प्रदीप कुमार को भी भेज दी ।
उसने भी युवती से जबर्दस्ती ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाये ।

लेकिन वादिनी ने इस का विरोध किया गया तो दोनों ने युवती को जिंदा मारने की धमकी दी गयी ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच कर नामजद आरोपियों को थाने आया गया और पूछताछ के बाद दोनों को गिफ्तार कर दिया गया ।

गिरफ्तार दोनों आरोपी –
प्रदीप चन्द्र पुत्र दरबान सिंह नि0 ग्राम टोला तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल, उम्र- 26 वर्ष।
– प्रदीप कुमार पुत्र रमेश चन्द नि0 ग्राम- पटना तहसील यमकेश्वर, थाना लक्ष्मणझूला, पौडी गढवाल, उम्र- 31 वर्ष।

हरिद्वार : मोह माया से दूर रहने का संदेश देने वालों की काली करतूत ! आश्रम , संन्यास, निजी सम्बंध , अश्लील वीडियो, वर्चस्व की लड़ाई, और संपत्ति विवाद की असली कहानी

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!