ऋषिकेश : 18मई 2024 सुबह के समय करीब 5:30 बजे शिवाजी नगर में मोनी बाबा धर्मार्थ गौ सेवा ट्रस्ट आश्रम में आग लग गयी ।
घटना में आश्रम की तीन गायों की जलकर मृत्यु हो गई और चार अन्य गाय आग से झुलस गई ।
स्थानीय लोगों ने आग पर काबुल पाने का भरकम प्रयास किया तथा कुछ देर में पुलिस और अग्निशमन टीम ने पहुँच कर आग पर काबू किया । घायल गायों को मौके पर पशु चिकित्सक को बुलवाकर इलाज कराया गया और मृत गायों को नगर निगम के माध्यम से दफनाने हेतु भिजवाया गया। आग लगने के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है। आग लगने से आश्रम में काफी नुकसान हुआ ।

Spread the love
error: Content is protected !!