उत्तराखंड : चारधाम यात्रा के प्रारंभ होते ही उत्तराखंड में टूरिस्ट की भीड़ उमड़ पड़ी है ।
सबसे ज्यादा भीड़ केदारनाथ में देखने को मिली जहाँ पहले दो दिनों में क्षमता और परमिशन से दोगुनी भीड़ देखने को मिली ।
केदारनाथ में शुरू के 2 दिन दर्शन के लिये आने वालों की संख्या 50हज़ार पार पहुँची, चार दिनों में ये संख्या 1लाख से अधिक पहुँच गयी ।
वहीं कपाटोद्घाटन के दिन 10 मई को यमुनोत्री में रिकार्ड संख्या में 12193 श्रद्धालु जुटे और 13मई को सर्वाधिक 13148 यात्रियों के धाम में पहुँचे ।
इसी प्रकार 12मई को गंगोत्री धाम में 18973 श्रद्धालु पहॅुचे।
बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने के तीन दिनों में 39,304 श्रद्वालु पहुँच गये ।
चारधाम मार्ग पर बढ़ते वाहनों के दबाव को देखते हुए प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की मदद के लिए मोबाइल टीम तैनात कर दी है। तीर्थयात्रियों को पीने का पानी, बिस्किट, ग्लूकोज, भोजन व्यवस्था एवं एम्बुलेंस के साथ जरूरत पड़ने पर मेडिकल टीम तीर्थयात्रियों का चेकअप और फर्स्ट एड दे रही है।
वहीं संकरे रास्तों में वाहनों को रुक रुक कर आगे भेजा जा रहा है। चार धाम यात्रा स्पेशल : यात्रा शुरू होते ही उमड़ पड़ा है यात्रियों का सैलाब !प्रशासन को करनी पड़ रही इंतजार करने की अपील ;