देहरादून। पूर्व विधायक सुरेश राठौर और अभिनेत्री उर्मिला सनावर की बातचीत का नया ऑडियो सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को विपक्ष पर तीखा हमला बोला। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन ऑडियो के आधार पर विपक्ष ने आंदोलन खड़ा किया, अब उसी प्रकरण के नए ऑडियो सामने आने के बाद विपक्ष खामोश क्यों है। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर दुष्प्रचार फैलाने के लिए विपक्ष को जनता से माफी मांगनी चाहिए।
15 दिन तक प्रदेश में अराजकता का माहौल बना
राजपुर रोड स्थित वन मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राजनीतिक और सामाजिक संगठनों को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि राठौर-उर्मिला के पहले ऑडियो के आधार पर कुछ लोगों ने करीब 15 दिनों तक पूरे प्रदेश में अराजकता और अस्थिरता का माहौल बनाया था।सीएम ने कहा कि दुष्प्रचार कर राज्य के भोले-भाले लोगों को भड़काया गया, जिससे प्रदेश में विकास कार्यों पर भी असर पड़ा।
सत्य स्वीकार कर जनता से माफी मांगे विपक्ष
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब नए ऑडियो सामने आने के बाद विपक्ष को सच्चाई स्वीकार करते हुए जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने केवल राजनीतिक लाभ के लिए बेटी अंकिता भंडारी के नाम पर भी राजनीति करने से परहेज नहीं किया।
अंकिता के परिवार के साथ खड़ी है सरकार
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दुष्प्रचार के मामलों में दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश आ चुका है और पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार अंकिता के माता-पिता के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। बुधवार को हुई मुलाकात में परिवार ने जो भावनाएं रखी हैं, उनके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी। सरकार सभी विधिक पहलुओं का अध्ययन कर रही है।
