बेंगलुरु भारत :
376 (बलात्कार) और 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत मामला दर्ज
हिमांचल के मूल निवासी वरुण कुमार को
2021 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था , वरुण को हाल ही में पंजाब पुलिस में DSP के पद में पदोन्नत किया गया है।
बेंगलुरु पुलिस ने महिला की शिकायत पर सोमवार को हॉकी खिलाड़ी के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम की उचित धारा और भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी) के तहत मामला दर्ज किया ।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि महिला वर्तमान में 22 वर्ष की है। 2018 में जब 17 साल की थी ,तब इंस्टाग्राम के जरिये हॉकी खिलाड़ी वरूण कुमार से उनकी बातचीत हुई । 2019 में वरुण कुमार ने उंनको जयपुर के एक होटल में मिलने और भविष्य की बातें करने हेतु बुलाया ।
महिला का कहना है कि वरुण ने ये जानते हुए भी उनसे शादी का झांसा दे जबर्दस्ती शारीरिक संबंध बनाये की वो नाबालिग है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके बाद वो रिश्ते में आगये और वरुण कुमार ने 5 सालों में कई बार उनसे शारिरिक संबंध बनाए । पिछले साल पीड़िता के पिता की मौत होने के बाद से ही वरुण कुमार ने संवेदना व्यक्त करने के साथ साथ उंनको इग्नोर करना शुरू कर दिया ।इससे पहले जब वो पुलिस के पास गई थी तो वरुण कुमार ने दुबारा बातचीत शुरू कर दी थी। अब पुनः वरुण कुमार द्वारा महिला से सम्बंध तोड़ दिये गये ।
बताते चले कि कि हॉकी खिलाड़ी वरुण कुमार हिमाचल प्रदेश के रहने वाले है , वह वर्तमान में भारतीय हॉकी टीम के डिफेंडर के खेलते हैं। वरुण ने 2017 में राष्ट्रीय हॉकी टीम में पदार्पण किया था.।
वरुण ने 2022 बर्मिंघम-कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत, 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण और 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रह चुके है। कांस्य पदक की उपलब्धि के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस खिलाड़ी के लिए 1 करोड़ के इनाम की घोषणा की थी । साथ ही वरुण को 2021 अर्जुन अवॉर्ड के लिए भी सम्मानित किया गया ।