रुद्रप्रयाग :उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से अधिकांश भागो में आफत बरस रही है ,जगह जगह बादल फटने ,लोगों के बहने ,जन धन हानि की सूचना आरही है ।
रुद्रप्रयाग जिले में भी लगातार हो रही भारी बारिश के चलते आज 23 अगस्त 2024 की आधी रात 1 बजे लगभ फाटा में पवनहंस के हैलीपैड के निकट खाट गधेरे के किनारे बने डेरे में रह रहे 4 लोगों के मलवे में दबे होने की बात सामने आयी है ।
मौके रेस्क्यू टीमें पहुंची और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया , बहुत प्रयासों के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला जा सका ।
सभी मृत अवस्था में मिले हैं , इनके साथ के लोगों ने बताया कि सभी पड़ोसी देश नेपाल के निवासी मजदूर है । इनकी पहचान तुल बहादुर, पूरना, किशना परिहार एवं दीपक के रूप में हुई है। इनके शवों को जिला चिकित्सालय भिजवाया जा रहा है।


Spread the love
error: Content is protected !!