देहरादून : उत्तराखंड में इस बार चारधाम के शीतकालीन गद्दी स्थलों की यात्रा शुरू की गई है।

इस यात्रा को बढ़ावा देने की उद्देशय से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की यात्रा की घोषणा की गयी थी ,जो कि 27 फरवरी से होनी थी ।

परन्तु मौसम विभाग ने इन तिथियों पर वर्षा और भारी बर्फबारी का पूर्वानुमान दिया है जिस कारण ये यात्रा फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गयी है।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अब अगले माह पांच – छः मार्च को गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखबा व पर्यटक स्थल हर्षिल के दौरे पर आ सकते हैं।

बताते चले कि इस बार अभी तक 36 हजार से अधिक लोग च शीतकालीन गद्दी स्थलों ऊखीमठ, ज्योतिर्मठ-पांडुकेश्वर, मुखबा व खरसाली की यात्रा कर चुके हैं।

हर्षिल, मुखबा और बगोरी में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर चल रही तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी !

Spread the love
error: Content is protected !!