दिनांक 05/02/2024 को प्रेस क्लब में महानगर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा Dhami against drugs के अभियान शुरुआत करने को लेकर वार्ता कि गई, और महानगर कैंप कार्यालय में मुख्य्मंत्री जी द्वारा T–shirt का विमोचन भी किया ।
संगठन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिह धामी ने देवभूमि उत्तराखण्ड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। जिसमे धामी सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं व नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

युवा मोर्चा ने आने वाले समय मे अपने कार्यकमों की भी चर्चा की जो कि इस प्रकार है :

1. 06.02.2024 को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन।
2. 07.02.2024 को देहरादून के इंटर कॉलेजों में पत्रक वितरण व साय 6.00 बज गांधी पार्क से घंटाघर तक मशाल जुलुस निकाला जायेगा।
3. 08.02.2024 को महानगर के महाविद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा व सभी छात्र-छात्राओं को नशा न करने की शपना दिलायी जायेगी।
4. 09.02.2024 को नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जायेगा।
5. 10.02.2024 को बाईक रैली होनी सुनिश्चित हुई है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!