नीरज चोपड़ा :
पेरिस ओलंपिक में नीरज ने भाला फेंक में सिल्वर मेडल आपने नाम कर लिया है ।
Your message has been sent
नीरज अपना पांचवां और छठा थ्रो भी करने में असफल रहे और अपने ओवरऑल दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर के साथ अपने करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
इसके साथ ही वह भारत के पांचवें ऐसे एथलीट बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो पदक हासिल किया है। उनसे पहले सिर्फ नॉर्मन प्रिचर्ड, सुशील कुमार, पीवी सिंधु और मनु भाकर ही ऐसा कर पाए है । जिसमें से मनु भाकर ने पेरिस 2024 ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते हैं।
वह सुशील और सिंधु के अलावा दो अलग-अलग ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं।

नीरज के सिल्वर और नदीम के गोल्ड जीतने पर नीरज की माँ ने कहा वो भी हमारा ही लड़का है ।
