देहरादून पुलिस :
स्मार्ट पुलिसिंग की तरफ बढ़ते उत्तराखंड पुलिस के कदम :जहां की हर रोज विभिन्न अपराधों से लड़ने के लिए नई-नई रणनीति बनाई जा रही है , तो अलग-अलग प्रकार के अभियान चला कर आम जनता को पुलिस के साथ एक सहयोगपूर्ण रवैया अपनाने और सामाजिक स्वच्छता को लाने हेतु प्रोत्साहन किया जा रहा है ।
इसी प्रकार “आपरेशन मुक्ति अभियान” शुरू किया जा रहा है , इस अभियान में पुलिस द्वारा दो चरणों में कार्यवाही की जायेगी, जिसमें प्रथम चरण में भिक्षावृत्ति, कूडा बिनने व अन्य बाल श्रमों में लिप्त बच्चों के सत्यापन तथा चिन्हिकरण की कार्यवाही की जायेगी, साथ ही भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को भिक्षावृत्ति से हटाकर उनके तथा उनके अभिभावकों की काउंसलिंग कर बच्चों को शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रेरित किया जायेगा तथा आगामी शिक्षा सत्र के प्रारम्भ होने पर उक्त बच्चो को स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा।
अभियान के दूसरे चरण में समस्त स्कूल/कालेजों, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, धार्मिक स्थलों आदि पर भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध में बैनर पोस्टर, पम्पलेट, नुक्कड नाटक, शार्ट मूवीज तथा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर आम जन को जागरूक किया जायेगा। जनता को भी भिक्षाविर्ती को बढ़ावा ना देने के लिये प्रेरित किया जायेगा ।साथ ही बच्चों के पुन: भिक्षावृत्ति अथवा किसी प्रकार के बालश्रम में लिप्त पाये जाने पर उनके माता पिता व अन्य सम्बन्धितों के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।