Oplus_0

जम्मू कश्मीर : यहाँ से पुनः  माँ भारती की सेवा करते हुए एक जवान की मृत्यु की खबर आरही है ।  चमोली जिले के दीपेंद्र कंडारी  जम्मू  कश्मीर के तंगधार में तैनात थे । उनकी मौत के स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चले है । वे मूल रूप से  चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के निवासी थे और  जो सूबेदार के पद पर 17 वीं बटालियन गढ़वाल राइफल का अहम हिस्सा थे।

उनका परिवार देहरादून के रतनपुर नयागांव में निवास करता है जहाँ 11 अगस्त सुबह 9 बजे उनका शव पहुँचेगे और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी जायेगी । दीपेंद्र कंडारी का पार्थिव शरीर देहरादून शिमला बायपास नयागांव आवास पर 11 अगस्त सुबह 9:00 बजे पहुंचेगा जहां पर उन्हें पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Spread the love
error: Content is protected !!