पौड़ी गढ़वाल :वन्य जीव से बच्चों की सुरक्षा को लेकर के एक बार फिर जिला अधिकारी पौड़ी ने विकास खण्ड ख़िरसू में 8 फरवरी का अवकाश जारी किया है।
बुधवार को जारी आदेश के तहत जिला अधिकारी ने एक दिवसी छुट्टी घोषित की है।
बता दे कि बाघ के बढ़ते आतंक के कारण दिनांक 6फरवरी 2024 से तक 9फरवरी 2024 नाईट कर्फ्यू घोषित किया गया है ।
एसडीएम श्रीनगर एवं उप वन संरक्षक गढ़वाल की आख्या के आधार पर खिर्स ब्लॉक के अंतर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ढिकवाल गांव, सरना, बुघानी, जलेथा, भूटोली, ग्वाड़, रेतपुर, कोठगी व ग्राम खिर्मू में पुनः गुलदार के हमले की संभावना के मद्देनजर उक्त गावों में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक सायं 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ग्रामवासियों का आवागमन प्रतिबंधित किया है।


डीएफओ पौड़ी द्वारा बताया गया कि तीन फरवरी को गुलदार ने ग्राम ग्वाड़ पोस्ट ख़िरसू निवासी 11 साल के अंकित पर गोशाला के सामने
खेलते हुए हमला कर दिया था। गुलदार के हमले से
अंकित की मौत हो गई थी। चार फरवरी को ग्लास हाउस
रोड़ निवासी चार साल के अयान अंसारी को गुलदार घर
के आंगन से उठा ले गया था। बच्चे का शव घर से 20
मीटर दूर झाड़ियों से बरामद किया था ।
बाघ पिंजरा लगा कर ट्रॅक्युलाइज किया जारहा है ।

Spread the love
error: Content is protected !!