देवभूमि कहलाने वाला उत्तराखंड भी अब हैवानों से भर गया है , रुद्रपुर ,हरिद्वार , के रेप केस के बाद दिल दहला देने वाली घटना देहरादून के आईएसबीटी क्षेत्र की सामने आयी है ।
हालातों की मारी 16 वर्षीय किशोरी के माँ बाब नहीं है उसके बहन जीजा ने उसे घर से निकाल दिया । किशोरी पंजाब की रहने वाली है। वह उस समय पंजाब से दिल्ली फिर मुरादाबाद ओर फिर देहरादून पहुंची थी। पटेलनगर इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है ।
किशोरी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को आईएसबीटी के बाहर बदहवाश हालत में मिली , किशोरी की काउंसलिंग के बाद उसने बताया कि जब 13 अगस्त रात ढाई बजे वह देहरादून पहुंची तो बस खाली होने पर 5 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया , बस लाल रंग की बताई , जिससे मालूम होता है बस उत्तरप्रदेश परिवहन की है । गैंग रेप के बाद दरिंदे बच्ची को बस से उतार कर चले गये ।
कमेटी ने किशोरी की काउंसलिंग की तो उसने आप बीती सुनाई, कमेटी के सदस्य शनिवार रात आईएसबीटी चौकी पहुंचे और घटना की जानकारी दी ।