देहरादून:
वैसे तो देहरादून का इतिहास रहा है कि जब जब मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए DM द्वारा छुट्टी की घोषणा की गयी तब तब देहरादून में अच्छी धूप खिली है ।
परन्तु आज सोमवार को सुबह से बारिश को देखते हुए जहाँ मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी थी तो नोनिहाल भी छुट्टी के इंतजार में बैठे थे ।

वही इसी कसमोकस का फयादा उठा कुछ शरारती तत्वों द्वारा शोषलमीडिया पर 5फरवरी 2024 को कक्षा 1 से 12 तक की स्कूल में बच्चों की छुट्टी की झूठी खबरे चला दी गयी ।
जिससे अभिभावक भी परेशांन रहे और कुछ स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा भी कर दी ।
जब जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका से बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि” जिला प्रशासन ने विद्यालय में बच्चों की छुट्टी का कोई आदेश जारी नहीं की है।
उन्होंने लोगों को भ्रमित करने इस तरह की fake आदेश चलाने वाले अराजक तत्वों/व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। अब देखते है कि आज दिनभर मौसम कैसा रहता है बच्चे भीगते आते है या धूप खिलती है ।

Spread the love
error: Content is protected !!