आज 19 सितंबर 2024 को नवोदय विद्यालय गैरसैंण सुबह लगभग पौने चार बजे के करीब हड़कंप मच गया ।
सभी छात्र उस समय सो रहे थे कि नवोदय विद्यालय गैरसैण के फैब्रिकेटेड भवन मे शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई ।
हॉल के तीन कमरे में 40 बच्चे निवासरत थे तथा एक कमरे में स्टोर का सामान था ।
आग की भयानकता इस बात से लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने में लगभग 6 घंटे लग गये ।
बताया जा रहा है कि विद्यालय बिल्डिंग हॉल टीन व फाइबर का बना हुआ है जो घटना में पूरी तरह तबाह हो गया ।
सूचना पर फायर यूनिट गैरसैंण मौके पर पहुंच आग बुझाने का कार्य किया । स्कूल प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर माजूद रहा ।
फायर यूनिट के लिए मिनी वाटर टेंडर के दोनो होजरिल मदगार साबित हुए ।
आग की भयावक्ता ये थी कि राहत कर्मियों को फोम का प्रयोग करने के साथ साथ जल संस्थान से भी पानी का टैंकर बुलाना पड़ा ।
गनीमत रही कि किसी भी बच्चे , स्टॉफ कर्मचारी या अध्यापको को कोई शारीरिक क्षति चोट या नुकसान नहीं हुआ है।
किसी भी प्रकार की कोई जीव हानि नहीं हुई है।
लेकिन स्टोर में रखे बच्चों के रजाई गद्दा, कपड़े, अन्य सामान व खेल की सामग्री पूरी तरह बर्बाद हो गयी ।