मसूरी: मसूरी में मंगलवार दोपहर एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हनीमून होटल के पास निर्माण सामग्री से भरी एक लोडिंग जीप अनियंत्रित होकर खड़ी गाड़ियों से जा टकराई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। हादसे में तीन कारें और एक स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
गनीमत यह रही कि टक्कर के समय कोई व्यक्ति वाहनों के अंदर मौजूद नहीं था, वरना यह घटना गंभीर रूप ले सकती थी।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय लोगों के मुताबिक, हनीमून होटल के आगे पिछले कुछ दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था। मंगलवार दोपहर एक लोडिंग जीप सीमेंट और बजरी लेकर साइट की ओर जा रही थी। तभी अचानक जीप का ब्रेक फेल हो गया।
चालक ने वाहन को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन जीप सीधे होटल की पार्किंग में जा घुसी और वहां खड़ी तीन कारों से जा टकराई।
भारी नुकसान, लेकिन बड़ी त्रासदी टली
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दो अन्य वाहनों को भी काफी नुकसान पहुंचा। वहीं पास में खड़ी एक स्कूटी भी जीप की चपेट में आ गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
