रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तारीख को लेकर श्रद्धालुओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी। तिथि का निर्धारण उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के बाद किया जाएगा।
आगामी केदारनाथ यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े कार्यों पर फोकस किया जा रहा है ताकि यात्रा मार्ग सुरक्षित और सुगम बन सके।
जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि सभी संबंधित पक्षों से समन्वय स्थापित कर लिया गया है और यात्रा शुरू होने से पहले सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।
