ऋषिकेश: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर रविवार शाम एक बड़ी घटना टल गई, जब मुंबई से देहरादून पहुंचा इंडिगो एयरलाइंस का विमान रनवे पर उतरते ही पक्षी से टकरा गया। हालांकि राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी 186 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

विमान हुआ क्षतिग्रस्त

यह घटना रविवार शाम करीब पौने 7 बजे हुई। जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट IG0 5032 (एयरबस A-320) जैसे ही रनवे पर उतरी, विमान की नोज (सामने का हिस्सा) से एक पक्षी टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि विमान का सामने वाला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, फ्लाइट के रुकने के बाद तुरंत सुरक्षा जांच की गई।

विमान की विस्तृत तकनीकी जांच की गई

इंडिगो की एयरबस 320 के उतरने के बाद अधिकारियों ने विमान की जांच करी और रनवे की भी सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा जांच की गई।विमान के क्षतिग्रस्त होने के कारण देहरादून से मुंबई वापस जाने वाली अगली उड़ान रद्द कर दी गई। इंडिगो ने मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था शुरू कर दी है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

Spread the love
error: Content is protected !!