देहरादून : आज 12मई24 को दिन के समय एक डंपर UK0 6CA 1231 ISBT देहरादून में रोड पार करते समय टक्कर मार दी , जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से 108 द्वारा तुरंत हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था परंतु महिला ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया ।
महिला की पहचान सरस्वती देवी पत्नी स्वर्गीय दयाल सिंह रावत निवासी 261 ब्रह्मपुरी ऊपर वाली पानी की टंकी के पास हरिद्वार , उम्र 68 वर्ष के रूप में हुई।
टक्कर मारने के बाद डंपर चालक डंफर छोड़ फरार हो गया था ।जो कि पुलिस द्वारा कब्जे में ले लिया गया , उक्त महिला का बैग भी स्थानीय लोगों द्वारा isbt पुलिस चौकी में जमा करवाया गया है ।
समाचार लिखने तक डंफर चालक फरार है तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है ।

Spread the love
error: Content is protected !!