भारत के जानेमाने बिजनेसमैन, दानवीर, दरियादिल , पशु प्रेमी और सबके दिलों में राज करने वाले भारतीय कारोबारी पद्म विभूषण रतन टाटा जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया ।
रतन टाटा ने कल 9 अक्टूबर 2024 मध्यरात्रि
86 साल की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल
में अंतिम सांसे ली ।
इससे पहले सोमवार को भी रतन टाटा की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी, लेकिन रतन टाटा ने कुछ देर बार ही खुद इस खबर का खंडन किया था। उन्होंने जनता और मीडिया से गलत सूचना फैलाने से दूरी बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। मैं ठीक हूं।
कहा जाता है कि रतन टाटा अपनी आमदनी का 60 फीसदी से ज्यादा हिस्सा टाटा ट्रस्ट के जरिए दान करते थे ।
28 दिसंबर 1937 को पारसी फैमिली में जन्मे रतन टाटा को 2008 में पद्म विभूषण से भी समानित किया गया था ।