देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ी क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरे के कारण ठंड और ज्यादा बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में भी सुबह कोहरा छाने की संभावना है।

गुरुवार को देहरादून समेत कई क्षेत्रों में दिनभर कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ा। हालांकि दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत भी मिली

Spread the love
error: Content is protected !!