जनपद टिहरी गढ़वाल : उत्तराखंड में अभी पुलिस/पीएसी/आईआरबी (पुरुष) के पदों सीधी भर्ती के लिए शारिरिक मापदंड परीक्षा चल रही है ।
इसी क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 24-02-2025 से 27-02-2025 तक सीधी भर्ती की शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा चली , इस परीक्षा में में किसी भी अपरिहार्य कारणों से उपस्थित नहीं हो पाए अभ्यर्थियों के लिए विभाग की ओर से आखिरी मौका मिला है
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में “ऐसे अभ्यर्थियों जो शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा के दौरान-चोटिल, बिमारी, कैजुअल्टी, प्राकृतिक आपदा, अन्य अपरिहार्य कारणों से प्रचलित भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग नहीं कर पाये” है, उनकी शारीरिक मानक दक्षता परीक्षा दिनांक- 3 मार्च /2025 को प्रातः 07.00 बजे से भर्ती केन्द्र पुलिस लाईन चंबा में आयोजित की जायेगी।
👉🏻 दिनांक 24.02.2025 से 27.02.2025 को जो भी अभ्यर्थी अपरिहार्य कारणों से प्रतिभाग नहीं कर पाए उनकी डिटेल निम्न है।
दिनांक-24.02.2025 को 500 आने थे जिसमें से 373 उपस्थित रहे 127 अनुपस्थित ।
25.02.2025 को 500 अभ्यर्थी आने थे जिसमें से 381 उपस्थित रहे 119 अनुपस्थित पाए गए।
26.02.2025 को 500 आने थे जिसमें से 365 उपस्थित रहे 135 अनुपस्थित रहे।
27.02.2025 का 517 आने थे जिसमें से 317 आए 200 अनुपस्थित रहे।
आवश्यक दस्तावेज-
भर्ती प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थी अपने साथ पुलिस आरक्षी भर्ती का प्रवेश पत्र / दो कलर फोटोग्राफ/ लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (शिक्षा / परीक्षा से सम्बन्धित)/चिकित्सक का प्रमाण पत्र तथा अन्य संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।