देहरादून :
मोबाइल टॉवर
यदि आप भी छोटे से लालच में आकर घनी आबादी और घरों की छतों पर टावर लगाने जा रहे है तो हो जायेगें सावधान , जिस प्रकार आजकल घरों पर या घर के आसपास खाली जमीनों पर टावर लगाने का चलन आम हो चुका है कहीं ना कहीं लोग सुरक्षा संबंधित तथ्यों को नजरअंदाज भी करते हैं , थोड़ी सी लापरवाही से भी हो सकता है बड़ा हादसा । घटना देहरादून के तुनुवाला रायपुर क्षेत्र की बताई जा रही है ।
हालांकि अभी इसमें जान माल के नुकसान की बात सामने नहीं आयी । परंतु जिस प्रकार से आग ने प्रचंड रूप धारण किया है कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना से सुबह-सुबह आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट और अर्थिंग लेना बताया जा रहा ।

Spread the love
error: Content is protected !!