देहरादून मुख्यमंत्री कार्यालय :
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी पद पर भी बदलाव किया गया है। अभी तक यह जिम्मेदारी आईएएस वी षणमुगम के पास था।
वही अब राज्य सरकार की पैरवी के बाद भारत चुनाव आयोग ने आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को उत्तराखंड का मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया है।
ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम संभालेंगे। चर्चा है कि इस बदलाव के पीछे पिछले दिनों हुए चंपावत उपचुनाव को वजह माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं होसकी है ।
2004 बैच के आईएएस अधिकारी पुरुषोत्तम अभी तक शासन में सचिव पशुपालन एवं मत्स्य की जिम्मेदारी देख रहे थे ।
ईमानदार छवि के बीवीआरसी पुरुषोत्तम शासन में दूसरी कई जिम्मेदारियां के साथ ही केंद्र में भी प्रतिनियुक्ति के दौरान विभिन्न जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं।
पूर्व में सचिवालय में पदस्थ रहते हुए वो काफी चर्चाओं में भी आये थे । जब उंनको फिट इंडिया मुहीम का हीरो माना गया था अकसर बीवीआरसी पुरुषोत्तम को अपनी लग्जरी कार छोड़कर साइकिल से दफ्तर जाना पसंद है ।उनका यह अंदाज लोगों को खासा प्रभावित करता है और काफी चर्चा का विषय भी रहा ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!