चमोली :पिछले महीने नंदानगर में नाबालिग से छेड़छाड़ ,
फिर थराली में नाबालिग से दुष्कर्म और वीडियो वायरल ,
कुछ दिन पूर्व गौचर में मामूली विवाद में युवक पर हमला ।
एकाएक तेजी से हो रहे एशे मामलों के बाद उत्तराखंड के शान्त जिले चमोली में विरोध प्रदर्शन, बाजार बंद , आग लगाने की घटना तोड़फोड़ लगातार जारी है । विशेष समुदाय का जबरदस्त विरोध हो रहा है , जिसमे कई हिन्दू संगठन भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है ।
बीते दिनों चमोली खनसर से 15 परिवारों को 31 दिसम्बर तक घर परिवार खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया गया था ,जिसको ले कर जिलाधिकारी चमोली, पुलिस अधीक्षक चमोली हरकत में आये वही व्यापार संघ के अध्यक्ष को सफ़ाई देनी पड़ी ।
इस मामले को ले कर अब असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है।
“ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए कहा मुसलमानों को भारत में अछूत बना दिया गया है।
उत्तराखण्ड के चमोली में 15 मुसलमान परिवारों का सामूहिक बहिष्कार किया जा रहा है। चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है के 31 दिसंबर तक मुसलमानों को चमोली छोड़ देना होगा। अगर मकान मालिक मुसलमानों को घर देंगे तो ₹10,000 का जुर्माना देना होगा।
ओवैसी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ईशारा करते कहा कि ये वही उत्तराखण्ड है जहां की सरकार समानता के नाम पर यूनिफार्म सिविल कोड लागू कर रही है। क्या चमोली के मुसलमानों को समानता और सम्मान से जीने का हक़ नहीं है?
मोदी अरब शेखों से गले मिल सकते हैं तो चमोली के मुसलमानों को भी गले लगा सकते हैं। आख़िरकार मोदी भारत के प्रधान मंत्री हैं, सऊदी या दुबई के तो नहीं।
इसके बाद से विवाद की स्थिति और अधिक बढ़ गयी है ।
लोगों का ये भी कहना है कि बद्रीनाथ उपचुनाव में अप्रत्याशित हार से डरी बीजेपी केदारनाथ उपचुनाव में पुनः हिन्दू मुस्लिम मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहती है क्योंकि कही ना कहीं इस समय बीजेपी के पास भुनाने को कोई अन्य मुद्दा नहीं है ।