देहरादून : राजधानी देहरादून में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार कार की टक्कर से 19 वर्षीय एलएलबी छात्रा प्रज्ञा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा देहरादून के सरोवर होटल के पास हुआ, जहां कार ने पीछे से टक्कर मारी और फिर चालक मौके से फरार हो गया।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा 23 अक्टूबर की शाम हुआ, जब प्रज्ञा दिल्ली से बस द्वारा देहरादून लौटी थीं। बस से उतरने के बाद वह पैदल जा रही थीं कि अचानक एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि प्रज्ञा गंभीर रूप से घायल हो गईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को नाज़ुक बताया और आईसीयू में भर्ती किया गया। सूत्रों के अनुसार, प्रज्ञा अभी भी कोमा में हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
प्रज्ञा देहरादून की उत्तरांचल यूनिवर्सिटी में एलएलबी की छात्रा हैं। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है, और अकेली मां तीन बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। अब बेटी के इस हाल ने पूरे परिवार को तोड़ दिया है।
आईसीयू के बाहर बैठी प्रज्ञा की मां अपनी बेटी की सलामती की दुआ कर रही हैं। परिवार और मित्र अस्पताल में लगातार मौजूद हैं।
आरोपी कार चालक फरार
हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन और चालक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
