हरिद्वार : लंबे समय से BPCL के टेंकर से तेल चोरी की शिकायत और सूचना मिल रही थी । एशे में जब SDM हरिद्वार द्वारा छापा मारा गया तो दो चो तेल चोरी करते धरे गए।
बताते चलें कि चोरी की शिकायतें मिलने से हरिद्वार के जिलाधिकारी को मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना कि चिड़ियापूर के पास निर्माणाधीन अंडरपास के नीचे वन क्षेत्र के समीप भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के टैंकर से तेल चोरी हो रही है ।
ये तेल चोरी पिछले कई वर्षों से चल रही थी।
जानकारी अनुसार चोर प्रत्येक दिन नजीबाबाद से निकलकर लालढंग को जाते समय रोजाना तेल चोरी की घटना को अंजाम देते थे ।
SDM हरिद्वार ने बताया की उनके द्वारा 6 मोटरसाइकिल और तेल चोरी करने का समान भी मौके से जब्त किया गया है ।

फर्जी रजिस्ट्रेशन, ऑफर लेटर, वर्क परमिट तथा वेरीफीकेशन के नाम पर पीडितों से लाखों रूपये ठगने वाली कन्सल्टेन्सी फर्म पर देहरादून पुलिस की कार्यवाही

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!