हरिद्वार :दशहरे के इस पावन मौके पर जनपद हरिद्वार जेल से कैदियों की अजीबो गरीबों हरकत सामने आई है ।
जहां एक तरफ लोग जेल प्रशासन की हंसी ठिठोली कर रहे हैं, वही यह सुरक्षा की दृष्टि से एक गंभीर मामला माना जा सकता है ।
कैदियों के मनोरंजन और मानसिक स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए समय-समय पर जेल में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।
हरिद्वार जेल में भी पिछले चार सालों से 10 दिवसीय रामलीला कार्यक्रम चलता आ रहा है ।
इस साल भी ये 10 दिवसीय कार्यक्रम चल रहा था । जिसके लिए कैदियों की लंबे समय से रिहर्सल भी हो रही थी ।
शुक्रवार 11अक्टूबर 2024 को सीता मैया की खोज हो रही थी ,जिसके लिए कुछ कैदियों ने वानर का भेष धारण किया था ।
सीता मैया की खोज की आड़ में दो कैदी गायब हो गये और हाई सुरक्षा द्वार के पास से सीढ़ी के सहारे दीवार फांद भाग गये ।
रामलीला की व्यस्तता के कारण किसी का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया ।
जब कैदियों की गिनती की गई तो सबके हाथ पांव फूल गए ,
सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी लेने पर पता चला कि कैदी 22 फीट ऊंची दीवार को सीढ़ियों के सहारे कूद भागे है ।
रिहर्सल की आड़ में इन कैदियों ने लंबे समय तक जेल की रैकी की थी जेल परिषद इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है ।
जिसका फायदा उठा वो भाग गये ।
कैदियों की पहचान रुड़की निवासी पंकज और यूपी के गोंडा के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई है।
पंकज हत्या के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा था। वह बाल्मीकी ग्रुप से भी जुड़ा हुआ है।
वहीं, राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन है।
बताते चले कि जेल 8 से 10 एकड़ में फैली है। यहां करीब 1400 कैदी बंद हैं। बताया जा रहा है कि जिमेदार अधिकारी के छुट्टी पर होने के कारण ये लापरवाही हुई ।