देहरादून से फिर से एक दुःखद खबर है , यहाँ फिर से गुलदार ने एक मासूम की जान ले ली है ।

घटना आज 25फरवरी 2024 शाम 8 बजे के लगभग की है । यहाँ मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर वन गुर्जर बस्ती में खेल रहे 10 साल के बच्चे पर गुलदार ने हमला बोल दिया ,हालांकि परिजनों ने बहादुरी से बच्चे को गुलदार के मुंह से छीन लिया ।परन्तु बालक की जान नहीं बच सकी। घटना के बाद मौके पर वन विभाग और पुलिस की टीमें पहुंच चुकी हैं। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कांबिंग में जुट गई है। बच्चे के शव को देर रात मोर्चरी में रखवाया गया है। शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Spread the love
error: Content is protected !!