जम्बू कश्मीर :जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में ‘खेलो इंडिया’ के तहत आठवीं नेशनल स्नो शू प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के चमोली जनपद की सरोजनी कोटड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता है।
‘स्नो शू’ यूरोपीय देशों में आयोजित होने वाली विंटर स्पोर्ट्स इवेंट्स है, जिसमें एक विशेष प्रकार के स्नो शू को पहन कर बर्फ में रनिंग करने की प्रतियोगिता होती है। पहाड़ी परिवेश और बर्फ में आने जाने की प्रैक्टिस होने पर ही इस खेल का लुत्फ उठाया जा सकता है। भारत में भी बर्फबारी के बीच इस प्रतियोगिता को शुरू किया गया है ।
सरोजिनी चमोली जिले के ब्लॉक देवाल के चौड़ गांव निवासी है। 8 भाई बहनों में से छठे नंबर की सरोजनी बहुत ही सामान्य परिवार की न्यूनतम आवश्यकता के साथ पली बढ़ी है , सरोजिनी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई गांव के ही प्राथमिक विद्यालय और इंटर गांव के ही नजदीकी इंटरमीडिएट कॉलेज बोरोगाड़ से की है। अपनी मेहनत और लगन के चलते सरोजिनी कोटड़ी ने आठवीं नेशनल स्नो शू प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड के झोली में पदक स्वर्ण डाला ।

Spread the love
error: Content is protected !!