दिल्ली :पूर्व लोकसभा स्पीकर और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का 87 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ निधन !
2 दिसंबर 1937 को महाराष्ट्र के महाड में जन्मे जोशी ने
मुंबई के प्रतिष्ठित VJTI से सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया था ।
जोशी का राजनीतिक सफर RSS में शामिल होने से शुरू हुआ और बाद में वह शिव सेना के सदस्य बने ।
1980 के दशक में जोशी शिवसेना के भीतर एक प्रमुख नेता के रूप में उभरे,जो अपने संगठनात्मक कौशल और जमीनी स्तर से जुड़ाव के लिए जाने जाते थे ।
मनोहर जोशी हमेशा बालासाहेब ठाकरे के सबसे भरोसेमंद और करीबी नेताओं में से एक रहे इसलिए उन्हें वर्ष 1995 में महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया गया ।
पहली बार राज्य में शिवसेना ने सत्ता संभालते हुए जोशी को सीएम की कुर्सी सौंपी थी ।
मनोहर जोशी संसद सदस्य के रूप में भी चुने गए तथा वर्ष 2002 से 2004 तक अटल बिहारी सरकार में वें लोकसभा अध्यक्ष रहे ।उनके निधन से पूरे देश मे शोक़ की लहर है