जनपद हरिद्वार – 27 जनवरी 2025 से जेल में बंद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को 51दिन बाद जमानत मिल गयी है ।
18मार्च को जिला कोर्ट हरिद्वार ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई कर जमानत मंजूर की
चैंपियन को खानपुर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर 27 जनवरी को फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था,उनपर अन्य आरोप भी थे ।
कल प्रणव सिंह चैंपियन के वकील गोपाल चतुर्वेदी ने उनके जमानत मिलने की जानकारी दी थी ।
बता दे कि जेल में करीब 20 दिन रहने के बाद चैंपियन की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद चैंपियन को हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, बीते 31 दिनों से चैंपियन का हरिद्वार जिला हॉस्पिटल में इलाज भी चल रहा है।
जमानत मिलने के बाद अधिवक्ता द्वारा जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी की गई, जिसके बाद आज उन्हें आधिकारिक रूप से रिहा कर दिया गया।
रिहा होने के बाद वह सीधे अपने आवास पहुंचे, उनकी रिहाई के बाद उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
अस्पताल से निकलते ही वो हूटर लगी गाड़ी से निकल पड़े। जिस पर भी अब सवाल उठ रहा है ।