देहरादून
दिल्ली :
वरिष्ठ रिरायर्ड आईएएस और केंद्र के बेहद विश्वास पात्र माने जाने वाले कर्मठ तेज तर्रार आईएएस अफसर सुखबीर सिंह संधु को केंद्र सरकार ने सचिव लोकपाल के पद पर तैनाती दी है।
यह पहले से ही अटकलें लगायी जा रही थी कि उत्तराखंड से रिलीव होते ही केंद्र संधू को अहम जिम्मेदारी दे सकता है ।
संधु 31 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्य सचिव पद से रिटायर हुए है थे ।
करीब ढाई साल तक उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव रहे डॉक्टर संधु ने उत्तराखंड सरकार की कई अहम जिमेदारिया निभायी ।वो इससे पहले NHAI के चेयरमैन भी रहे हैं ।