देहरादून पुलिस : देहरादून पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों जब जांच की तो 3 अभियुक्तों के साथ 2 इंजीनियरिंग छात्र गिरफ्त में आये , पहला मामला दिनांक 06 मार्च2024 का है जहाँ नवीन पेटवाल निवासी सिद्ध विहार थाना रायपुर ने थाना राजपुर में तहरीर दी की उनकी मोटरसाइकिल बुलेट संख्या Uk- 07 FF 5774 आईटी पार्क स्थित ऑफिस की पार्किंग में खड़ी थी, जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया , जिस पर थाना राजपुर पर मु0अ0सं0- 61/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था ।
दूसरा मामला 17फरवरी 24 का है जहाँ संजीव कुमार निवासी वासु स्टेट कैनाल रोड थाना राजपुर देहरादून ने थाना राजपुर में तहरीर दी कि उनकी एक्टिवा नंबर UK O7BB 4866, जो कि घर के बाहर खड़ी थी, किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। जिसके आधार पर राजपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 41/24 धारा 379 भादवी बनाम अज्ञात में अभियोग किया गया था ।
थाना राजपुर की टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल सर्विलांस की मदद से व लगातार सुरागरसी पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09मार्च2024 को उक्त दोनों घटनाओ में शामिल 01 अभियुक्त अजय कुमार को किरशाली रोड से चोरी गयी मोटरसाइकिल के साथ तथा 02 अन्य अभियुक्तों राजकुमार गुप्ता व अल्तमस नवाज को सिनोला रोड से चोरी एक्टिवा सहित गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त राजकुमार गुप्ता व अल्तमस नवाज डी0आई0टी0 कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र हैं। अभियुक्तों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि वे सभी नशे के आदी है तथा अपने खर्चे की पूर्ति के लिए उनके द्वारा वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया गया था।
अभियुक्त अजय कुमार आदतन वाहन चोर है, जो पूर्व में भी देहरादून, चमोली तथा उत्तरकाशी से वाहन चोरी में जेल जा चुका है।

नाम पता अभियुक्त

1- अजय कुमार पुत्र राजेश लाल ग्राम दादर चौकी नंदप्रयाग, जनपद चमोली उम्र 26 वर्ष।
2- राजकुमार गुप्ता पुत्र सुरेश निवासी ग्राम गहा कस्बा बीरगंज नेपाल हाल पता केएफसी, निकट Dit कॉलेज, उम्र 23 वर्ष
3- अल्तमश नवाज पुत्र अखिल हैदर निवासी केसर बाग हंस लिया कॉलेज के पास जनपद लखनऊ, उत्तर प्रदेश हाल पता केएफसी निकट Dit कॉलेज, उम्र 23 वर्ष।

थाना राजपुर की टीम -उ0नि0 विकेंद्र चौधरी चौकी प्रभारी जाखन, उ0नि0 मुकेश नेगी ,हे0कां0 संतोष कुमार,कां0 दिनेश,कां0 विकास कुमार, कां0 विशाल कुमार का चोरों को पकडने में सराहनीय योगदान रहा ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!