हरिद्वार : शिव भक्ति का महापर्व माने जाने वाली कावड़ यात्रा प्रसिद्ध के साथ साथ अपने साथ बदनामी के दाग ले कर चली आरही है ।अभी कावड़ यात्रा शुरू हुए कुछ ही दिन हुए है परंतु कभी किसीकी कार तोड़फोड़ , कभी किसी गरीब का रिक्शा तोड़ना , कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड पुलिस के दरोगा के साथ भी कावड़ियों की मारपीट की बात सामने आयी थी ।
वहीं ये आक्रमता गम्भीर रूप से कल दिनांक 28/29 जुलाई 2024 को सामने आयी जब की देर मध्य रात्रि थाना बहादराबाद के बोंगला बाईपास में सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर पुलिस टीम के साथ यातायात व्यवस्था व जाम खुलवाते हुए कांवड़ियों को सुरक्षित उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर रहे थे।

समय लगभग 1.55 बजे रात्रि रुड़की की तरफ से तेजी से आने वाले अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने सीओ ज्वालापुर को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए।
मौके पर उनको हरिद्वार के सिटी अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार व डॉक्टर के परामर्श पर देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है । उनके सर में चोट आई है परंतु एमआरआई टेस्ट रिपोर्ट नॉर्मल आई है। बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। सर्वाइकल में L1व L2 में भी दर्द बताया जा रहा है, जिसका इलाज जारी है।

थाना बहादराबाद में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है।
ऋषिकेश हरिद्वार और कावड़ यात्रा पर पड़ने वाले लोग पहले ही कावड़ियों के आतंक से डरे है ऊपर से इस प्रकार की घटनाएं उत्तराखंड वासियो को डरा रही है ।शायद वक्त आगया है कि आस्था के नाम पर दुर्व्यवहार को रोकने के लिये ठोस कदम उठाए

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!