देहरादून : आज 25अप्रैल को थाना प्रेमनगर अंतर्गत कर्मा वेल्फेयर सोसाइटी (मांडोवाला) स्थित नशा मुक्ति केन्द्र में एक युवक की मौत हो गयी ,बताया गया कि नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती युवकों के बीच आपसी मारपीट हुई ,जिसमे दो युवकों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी ।

हत्या करने वाला हरमनदीप सिंह पुत्र स्व0 जगसीर सिंह व गुरदीप सिंह पुत्र गंडा सिंह ने अजय कुमार पुत्र बलजीत सिंह निवासी हापुड रोड, मेरठ, उत्तर प्रदेश की चम्मच से गोंद कर हत्या कर दी ।

हरमनदीप सिंह 13-04-25 को अभियुक्त गुरदीप सिह 31-03-25 को नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया था।

अजय कुमार( 08-04-25 भर्ती) के साथ इन दोनो जा दो दिन पूर्व झगड़ा हुआ था ।जिसे नशा मुक्ति केन्द्र संचालक व अन्य लोगों द्वारा बीच-बचाव कर सुलझाया गया था।

लेकिन दोनों नशेड़ियोंये सब भूले नहीं व दोनों ने उसे मारने की योजना बनाई ।
आज जब अजय कुमार कमरे पर अपने बिस्तर पर सोया था, दोनो उसके कमरे में गये व एक ने उसका मुहं दबाया तथा दूसरे ने चम्मच से उसके गले व छाती पर कई वार कर
दी ।

दोनो अभियुक्त नशा मुक्ति केन्द्र से भागने की फिराक में थे पर मौके पर पकड़े गये ,वही अजय कुमार की मौत ज्यादा खून बहने से हो गयी ।

Spread the love
error: Content is protected !!