देहरादून/ जौनसार बाबर : जैसे कि खबर है कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार टिहरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके है । इसी क्रम में वो सबसे पहले अपने क्षेत्र जौनसार बाबर में लगातार जनसभाएं कर लोगों के सुझाव ,लोगों का सहयोग मांग अपने जनमुद्दों से भी जनता को अवगत करवा रहे है ।

इसी क्रम में 25 फरवरी 2024 को बॉबी पंवार द्वारा जौनसार बावर की 7 खतों के केंद्र बिंदु क्वांसी में एक खुमड़ी ( बैठक ) का आयोजन किया । जिस बैठक में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाॅबी पंवार के घर-घर आंदोलन की मुहिम के साथ टिहरी संसदीय क्षेत्र से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रतिभाग करने हेतु रखे गए प्रस्ताव पर बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एकजुटता के साथ तन मन धन से सहयोग करने की बात पर मुहर लगाई। इस दौरान बैठक में
1. सात ख़त स्याणा – महेंद्र चौहान
2.मोहना खत स्याणा – जयपाल सिंह चौहान
3. द्वार खत स्याणा – रजनीश नेगी
4. विशलाड खत स्याणा – शूरवीर सिंह पंवार
5. अठगांव (उपरली)खत स्याणा – विजयपाल चौहान
6. बौंदुर खत – बलवीर पंवार
7. खत तपलाड- पुरण सिंह तोमर
8. भंकोली खत के स्याणा-महिपाल बुटोला (मालगुजार) एवं समस्त सम्मानित खाग स्याणे, गांव स्याणे, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी के अतिरिक्त सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।
बॉबी पंवार ने पहले ही स्पष्ट किया है की रोजगार, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, भू-कानून , मूल निवास जैसे वास्तविक मुद्दों को ही आगामी लोकसभा चुनाव में चुनावी मुद्दे बनाये जाने है ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!