देहरादून: उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी न होने का असर अब साफ दिखने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, प्रदेश में सूखी ठंड ने आम लोगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। पर्वतीय इलाकों में शीतलहर और पाला लगातार बढ़ रहा है, वहीं मैदानी जिलों में कोहरा और सर्द हवाओं के कारण चलना-फिरना मुश्किल हो गया है।

मौसम विभाग ने नौ जनवरी के लिए देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के साथ नैनीताल, चंपावत और पौड़ी जिलों में घना कोहरा रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के समय धूप खिलने से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन सूखी ठंड से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है।

बृहस्पतिवार के आंकड़ों के अनुसार, दिन का अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहा, जबकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। देहरादून में दिन का अधिकतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री कम है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी इसी तरह का तापमान रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में 14 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क बना रहेगा।

Spread the love
error: Content is protected !!