जनपद पौड़ी : बच्चों को ले जा रही वैन दुर्घटनाग्रस्त, कई छात्र घायल

जनपद पौड़ी में आज 25 अप्रैल 2025 पैठाणी-चौरीखाल मोटर मार्ग पर ग्राम मलूण्ड के पास एक कार खाई में गिर गयी ।

सूचना अनुसार मलुण्ड के रास्ते मे देवखेत निर्माणाधीन पम्पिंग योजना के पास ही सड़क से नीचे एक सफेद आल्टो कार गिरी थी ।

कार में सवार घायलों को फोर्स/ स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से ऊपर सड़क पर लाया गया व एम्बुलेन्स व सरकारी वाहनो/स्थानीय जनता के वाहनों से तत्काल सी0ए0सी0 सेन्टर पैठानी भेंजा गया ।

आश्चर्य की बात है कि आल्टो कार स0 UP20Y8329 Alto में तीन बच्चे (2 लड़की व एक लड़का) 5 महिलाएं सहित नौ लोग सवार थे ।

वाहन को (मृतक 1) धर्मेन्द्र कुमार चौधरी पुत्र गम्भीर चौधरी निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश चला रहा था ,जिसको अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।

वाहन में 8 अन्य लोग घायल हुए थे जिसमें
(मृतक 2)सरिता देवी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर (उ0प्र0) उम्र-40 वर्ष की भी कुछ समय बाद मृत्यु हो गयी ।

घायल
1-कुमारी सोनाक्षी पुत्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर (उ0प्र0)उम्र-16 वर्ष
2-सोमिया पुत्री धर्मेन्द्र कुमार निवासी ग्राम कादरपुर जसवंत उर्फ तिवाडी जनपद बिजनौर (उ0प्र0) उम्र-9 वर्ष
3-श्रीमती आरती देवी पत्नी अर्जुन निवासी ग्राम नलई थाना पैठाणी पौडी गढवाल उम्र-26 वर्ष
4-आरूषी पुत्री अर्जुन निवासी ग्राम नलई थाना पैठाणी पौडी गढवाल उम्र-10 वर्ष
5- पारू देवी पत्नी नामालूम उम्र-लगभग 32 वर्ष पंजाब
6-सुन्नदा पत्नी नामालूम उम्र नामालूम
7-अनिकेत पुत्र अनिल निवासी ग्राम बूंगा थाना पौडी जनपद पौडी गढवाल
का अस्पताल में ईलाज चल रहा है ।

Spread the love
error: Content is protected !!