देहरादून : गर्मियों के मौसम के आगमन के साथ साथ आग लगने की घटनाएं रोज प्रकाश में आने लगी है ।
आज 7 अप्रैल 2025 की सुबह GMS रोड में एक खाली प्लॉट पर कूड़े के ढेर में आग लग लग गयी , सुबह सवेरे आग की तेज लपटे देख लोग सहम गये ।
बताया जा रहा है कि मौके पर बचाव टीम के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया ।
आग की चपेट में आने से प्लॉट के पास रखें स्मार्ट सिटी के कुछ पाइप तथा एक आल्टो कार जल गई है।
प्राथमिक जांच में कूड़े के ढेर में लगी आग के फैलने से पास पड़े स्मार्ट सिटी के पाइप तथा उक्त आल्टो कार सँ० – UK07 BB 1648 जल गयी ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!