क्या अपराधियों के लिए सुरक्षित और सुलभ स्थान बनता जा रहा है देहरादून ?? बडोवाला में एक ही जगह से मिले तीन शव :

देहरादून : 27 जून को बडोवाला में मिले 3 शवों की गुत्थी देहरादून पुलिस ने 2दिन में सुलझा दी ।
उक्त घटना के आसपास सर्च अभियान के दौरान मिला ब्लू डार्ट कम्पनी का नीले रंग का बैग ही अपराधी के गिरेबान तक पहुँचने का रास्ता बना ।
ब्लू डार्ट कंपनी के इस बैग में महिला व बच्चों के कपडे व अन्य सामग्री रखी हुई मिली थी जो कि इन्हीं शवों के लग रहे थे। पास ही एक पर्पल कलर का बैग , पास में ही मौजूद टिम्बर लाइन फैक्ट्री के आसपास एक रोडवेज बस का टिक्ट नेहटौर से देहरादून का भी केस को सुलझाने में मददगार साबित हुए ।
टिकट मिलने पर पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री के अन्दर चेकिंग की तो ब्लू डार्ट कम्पनी के वैसे ही नीले रंग के थैले मिले ।पूछताछ में पुलिस को नेहटौर का ही रहने वाला एक फैक्ट्री कर्मी मिला, हसीन पुत्र नसीम को पूछताछ हेतु चौकी पर लाया गया, जहां सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अवैध सम्बंधो के चलते उक्त महिला व उसके बच्चों की हत्या करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त हसीन ने बताया कि वह बिजनौर का रहने वाला है तथा बढोवाला में टिम्बर ली फर्नीचर फैक्ट्री में कार्य करता है, वह तलाकशुदा है और मृतका रेश्मा से पिछले 2 वर्षो से उसका प्रेमप्रसंग चल रहा था तथा रेश्मा द्वारा उस पर लगातार शादी करने तथा साथ रहने का दबाव बनाया जा रहा था।
रेशमा समय-समय पर हसीन से पैसो की मांग भी करती थी, जिस से वह परेशान था और पीछा छुड़ाना चाहता था ।
परन्तु रेशमा लगातार उसे फोन तथा मैसेजो से अपने साथ रखने की जिदद कर रही थी, जिस पर अभियुक्त द्वारा उसे देहरादून में कमरा ढूंढने तथा उसके बाद बुलाने की बात कहकर लगातार टाला जा रहा था ।

दिनांक 23 जून 2024 की शाम मृतका अपनी बेटी आयत(उम्र 15 वर्ष) तथा आयशा(उम्र- 8 माह) के साथ आईएसबीटी देहरादून आ गयी तथा अभियुक्त को फोन कर अपने देहरादून आने की जानकारी दी थी ।
अभियुक्त ने उससे पीछा छुडाने के लिये उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई तथा अपनी मो0सा0 संख्या यूपी020 बीई 9915 गलैमर से उसे लेने आईएसबीटी पहुंचा तथा रेशमा व उसके दोनो बच्चो को लेकर सीधे टीम्बर ली फैक्ट्री में गया।
जहां उन्हें रात में सुलाने के बाद उसने पहले रेश्मा का गला दबाकर उसकी हत्या की, उसके बाद दोनो बच्चीयो की मुंह व नाक दबाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया ।
फिर तीनो के शवो को टिम्बर ली फैक्ट्री के पीछ कूढे के ढेर में फेंक, कूड़े के ढेर के नीचे दबा कर छुपा दिया ।
मृतकों का बैग , कपडे ब्लू डार्ट कम्पनी के नीले थैले में डालकर फेंक दिये व मृतका का मोबाइल व उसके घर की चाबी अपने पास छुपा दी थी।
अभियुक्त द्वारा मृतको के शवो को फॉम के गददों आदि से लपेटकर रखा था, जिस कारण मृतकों के शव फूल गये थे।

अपराधी 1- हसीन पुत्र नसीम निवासी फरीदपुर थाना व पोस्ट नेहटोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ब्रहमपुरी पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 36 वर्ष ।

महिलाओ व बालिका सम्बन्धित जघन्य हत्याकांड के त्वरित खुलासे पर पुलिस महानिदेशक द्वारा पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र देकर ,घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र महोदय द्वारा 25 हजार रू0 के नकद पुरूस्कार की घोषणा की गई है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!