पिछले दिनों के घटनाक्रम को देखते हुए स्वयं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने उत्तराखण्ड में स्थित सभी होटल/ढाबों/फूड स्टालों पर पेय एवं खाद्य पदार्थाें को बेचने वाले सभी प्रतिष्ठान के लिए आदेश जारी किया ।
लोगों के स्वास्थ्य और धार्मिक भावनाओं से खेलने वालों के खिलाफ होगी अब सख्त कार्यवाही
आज 17 अक्टूबर को जारी एक आदेश में अब इन नियमों की अनदेखी करने वालो पर 25 हजार के जुर्माने की बात भी की जा रही है ।
इसी क्रम में एसएसपी देहरादून द्वारा कल 16 अक्टूबर से चैकिंग अभियान की शुरुआत की गयी ।
उन्होंने स्वंय जा कर पटेलनगर थाना क्षेत्र में चैकिंग की ।
साथ ही जनपद के नगर तथा देहात क्षेत्र के सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीमों तथा गौरा चीता यूनिट द्वारा होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटो में व्यापक सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान होटल/ढाबों/रेस्टोरेंटो के किचन एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाने, साफ-सफाई एवं हाइजीन का विशेष ध्यान देने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही जिन प्रतिष्ठानों में उच्च कोटी की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था पाई उन्हें प्रोत्साहित किये जाने हेतु पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
पूरे जनपद में चलाए गए अभियान के दौरान 1047 प्रतिष्ठानों को चेक किया गया।
135 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। व 127 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको थाने लाया गया जिनके सत्यापन की कार्रवाई थाने में की जा रही है।
वहीं आज 17 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून के नेतृत्व में देहरादून नगर स्थित होटल/ढाबों/फूड स्टालों/फूड आदी लगाकर खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले प्रतिष्ठानों में पेय एवं खाद्य पदार्थों में मिलावट, सभी कर्मियों का सत्यापन करने तथा सुरक्षा जांच करने के सम्बन्ध में आज भी अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान 354प्रतिष्ठानों को चेक किया गया।
120 संचालकों के विरुद्ध उनके प्रतिष्ठानों में गंदगी पाए जाने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई 65 व्यक्तियों को सत्यापन नहीं कराए जाने पर उनको थाने लाया गया जिनके सत्यापन की कार्रवाई थाने में की जा रही है।