देहरादून : भारी बारिश की चेतावनी के जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 27.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
बताते चले कि आज 26 जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी के चलते जनपद देहरादून में अवकाश था । परन्तु देहरादून शहर में कई स्थानों पर निजी स्कूलों के वाहन चलते दिखे , कई स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा नहीं मानी थी ।
उससे पहले 22जुलाई को भी भारी बारिश की चेतावनी के चलते स्कूल बन्द किये गये थे जबकि 22 जुलाई को जनपद के मैदानी भाग में बारिश की जगह तेज धूप देखने को मिली थी ।
वहीं आज 26 जुलाई को भी मैदानी क्षेत्र में 10 से 12 बजे के मध्य बारिश होने के बाद तेज धूप देखने को मिली ।
पहाड़ी इलाकों में शाम के समय भारी बारिश की सूचना है ।
एशे में देहरादून मौसम विभाग और देहरादून DM का शोषलमीडिया पर खूब मजाक बनाया जा रहा है ।लोगों का कहना है कि देहरादून का इतिहास रहा है जब जब देहरादून DM छुट्टी की घोषणा करते है तब तब मौसम ठीक रहता है । वहीं हफ्ते में तीन -तीन अतिरिक्त छुटियां मिलने से बच्चों में खुशी की लहर है ।