बिग ब्रेकिंग : देहरादून राजपुर रोड पर कल 4 लोगों की जान लेने , व दो लोगों को हॉस्पिटल पंहुचाने वाली कार को 22 वर्षीय युवक चला रहा था , जिसके साथ 12साल का उसका भांजा भी था !
सूत्रों के अनुसार 22 वर्षीय मामा आने जीजाजी की कार ले कर भांजे को मर्सेडीज में घुमाने निकला था ।
कार आरोपी युवक के जीजा के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है।
हादसे के तुरंत बाद मामा ने अपने भांजे को एक्टिवा से घर छोड़ाने गया जो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में नजर आया ,स्कूटी नम्बर से पुलिस एक मैकेनिक तक पहुंची ।
जिसने बताया कि उसे कल एक युवक का फोन आया , उसने उसे कहां की उसकी कार का ऑइल टैंक फट गया है ।व वह चलने की हालत में नहीं है , आरोपी युवक ने मैकेनिक की स्कूटी मांगी व भांजे को तुरंत घर छोड़ दिया ।
उसके बाद कार को सहस्त्रधारा रोड़ र एक खाली प्लांट में छोड़ भाग गया , जो कार पुलिस को सुबह मिल गयी थी ।
मैकेनिक से पुलिस को युवक का फोन नम्बर भी मिला ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भांजे ने ही घटना की पूरी जानकारी पुलिस व परिजनों को दी, जिसके आधार पर पुलिस मामा के करीब पहुंची ।
फिलहाल पुलिस युवक से कड़ी पूछताछ कर रही है ।
हालाँकि युवक तब नशे में था या कार पर नियंत्रण खो बैठा , ये जानकारी अभी पुलिस ने नहीं दी है ।
ना ही आरोपी का नाम पता बताया गया ।
पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने हेतु एसएसपी अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय में आज 2:15 पर प्रेस वार्ता रखी जायेगी ।
दुःखद ब्रेकिंग : देहरादून में तेज रफ्तार गाड़ी ने ली चार लोगों की जान, दो लोग गंभीर रूप से घायल
देहरादून तेज रफ्तार का कहर : चंडीगढ़ नम्बर की मर्सिडीज कार ने बुझा दिया होली पर 4 घरों का दीया